Search

पटमदा : बोंटा में सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को विधायक मंगल कालिंदी ने दी आर्थिक मदद

Patamda : जुगसलाई विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को बोड़ाम प्रखंड के बोंटा माझडीह पहुंचे. वहां दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. उन्होंने सड़क दुर्घटना के शिकार निरंजन सिंह और सितेंद्र सिंह के परिजनों को घटना को काफी दुःखद बताते हुए मुआवजे के तौर पर बीमा योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि 28 सितंबर को भादूडीह में टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक निरंजन सिंह व सितेंद्र सिंह की मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
विधायक ने बताया कि उस दिन झारखंड विधानसभा निवेदन समिति की बैठक के सिलसिले में जिले से बाहर थे, इसलिए वे पहुंच नहीं पाए. उन्होंने मृतक निरंजन सिंह के बड़े भाई गोरा सिंह और सितेंद्र सिंह की माताजी को श्राद्धकर्म हेतु आर्थिक मदद की. विधायक ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए भविष्य में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर झामुमो कार्यकर्ता वीरेंद्र मुर्मू, खेतुराम किस्कू व सुरेंद्र प्रामाणिक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp