छोटानागरा पंचायत के ग्राम सभा कार्यालय में खुला सारंडा पुस्तकालय
डाल विसर्जन कर किया जाएगा पारण
जानकारी देते हुए स्थानीय समाजसेवी निर्मल महतो ने बताया कि गांव में लगभग 25 घरों में जीमूतवाहन( जितिया) पर्व मनाया जाता है. इस दौरान सभी व्रती महिलाएं सुबह से ही निर्जला उपवास कर पूजा करती हैं. सभी व्रतियों द्वारा रविवार को डाल विसर्जन के बाद पारण किया जाएगा. वहीं, क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पूर्वजों द्वारा चले आ रहे परंपरा के आधार पर पूजा किया गया. इस त्योहार को लेकर गांवों में काफी उत्साह देखा गया है. इस त्योहार के दौरान सभी अपने पूर्वजों को याद कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kandra-police-disclosed-theft-in-gopinathpur-brick-factory-four-sent-to-jail-gangster-absconding/">आदित्यपुर: कांड्रा पुलिस ने गोपीनाथपुर ईंट फैक्ट्री में हुई चोरी का किया खुलासा, चार को भेजा जेल, सरगना फरार [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment