Patmada : गुरुवार को पटमदा प्रखंड के बिडरा गांव के ग्राम संसद भवन में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया. इसमे पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के सभी मत्स्य किसानों को मछली पालन के प्रति जागरूक किया. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को मत्स्य पालन, हेचरी संचालन, मत्स्य बीज वितरण सहित अनेक मतस्यिक कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें :खूंटी: लतरातू जलाशय लोगों की है जीवनदायिनी, आकर्षण का केंद्र भी
मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा
उप मत्स्य निदेशक शिव शंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि पटमदा और बोड़ाम जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में जलाशय बने हुए हैं. यहां के ग्रामीण मछली पालन से भी अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला रहे हैं. कार्यशाला में उप मुख्य निदेशक रवि शंकर सिंह, वरीय कंसलटेंट सुभाष दास, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, मत्स्य प्रसार प्रवेक्षक मो. नाजीमुल्लाह अंसारी, मत्स्य मित्र स्वपन कैवर्त, प्रधान महतो , श्रीमंत मिश्रा, खांदू सिंह सहित काफी संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित थे.
Leave a Reply