Search

पटमदा : बिजली की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल

Patamda (Mithilesh Tiwari) : पटमदा बस्ती में शाम के करीब पांच बजे करंट लगने से पटमदा बस्ती निवासी तरनी प्रमाणिक 65 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मितुन प्रमाणिक और पड़ोस की महिला सोनोका प्रमाणिक घायल हो गई. घटना के बाद ग्रामीण युवाओं के मदद से घायलों को पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घटना के विषय में घायल सोनका प्रमाणिक ने पुलिस को अस्पताल में बयान देते हुए बताया कि पड़ोस के तरनी प्रमाणिक के घर किसी काम से गई थी. उनके घर में बिजली नहीं जल रही थी. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-oil-tanker-hit-auto-driver-injured/">जादूगोड़ा

: तेल टैंकर ने ऑटो चालक को मारी टक्कर, घायल

तरनी प्रमाणिक की घटना स्थल पर ही हुई मौत 

तरनी प्रमाणिक की पत्नी मितुन प्रमाणिक ने लाइट जलाने के लिए कहा. जैसे ही मैं तार को बोर्ड में लगाई तो मुझे करंट लगा. करंट लगने के बाद मितुन प्रमाणिक ने मुझे बचाने का प्रयास किया और वो भी बिजली की चपेट में आ गई. जिसके बाद तरनी प्रमाणिक ने हम दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया तो उनको भी बिजली का झटका लगा. जिसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पटमदा मुखिया परमेश्वर सिंह को दी गई. उन्होंने मृतक तरनी प्रमाणिक की पत्नी मितुन प्रमाणिक को गंभीर स्थिति में टीएमएच निजी वाहन से भिजवाया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-demonstration-of-aidso-against-the-new-education-policy-in-front-of-raj-bhavan-on-september-28/">सरायकेला

: नई शिक्षा नीति के खिलाफ एआइडीएसओ का राजभवन के समक्ष प्रदर्शन 28 सितंबर को

प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर 

वहीं घायल सोनका प्रमाणिक को पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों का जानकारी पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम ने ली. उन्होंने बताया की घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा हैं. जबकि मृतक तरनी प्रमाणिक की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया सोमवार को की जाएगी. घायलों को पटमदा सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने जब ड्यूटी कर रहे डॉ. फ्रोस्टोफन बेसरा से अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की तो एक भी एंबुलेंस अस्पताल में नही मिला. गंभीर रूप से घायल मितुन प्रमाणिक को निजी वाहन से ग्रामीणों के सहयोग से टीएमएच अस्पताल भेजा गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp