Search

पटमदा : लावा लक्ष्मी मंदिर के सामने वूगी-बूगी कार्यक्रम का आयोजन

Patamda (Mithilesh Tiwari) : पटमदा के लक्ष्मी मंदिर परिसर के समाने मैदान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मिलन दास के टीम द्वारा दीपक एंड डांस ग्रुप वूगी-बूगी धमाका कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस द्वारा फीता काटकर समाजसेवियों की उपस्थिति में किया गया. रामचंद्र सहिस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन युवा मिलन संघ लावा पटमदा द्वारा आयोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-equipment-worth-six-lakhs-stolen-from-contractor-doing-sewerage-work/">आदित्यपुर

: सीवरेज का काम कर रहे ठेकेदार का छह लाख का उपकरण चोरी
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सह पंसस बृंदावन दास, आजसू अध्यक्ष अजीत महतो, रामकृष्ण महतो, रसराज महतो, उज्ज्वल कांति दास, मनोहर महतो, अश्वनी दास, खादिम अंसारी, पूर्व मुखिया शशिभूषण सिंह, पूर्व पंसस खगेन चंद्र महतो, मिलन दास, परमेश्वर गोप, झंटू प्रमाणिक, विनय कुमार, आनंद गोराई, सोमू मल्लिक, मधु सहिस सहित काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp