Search

पटमदा : पाथरडीह गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन, उमड़े श्रद्धालु

Patamda : वैशाख माह पर पटमदा प्रखंड के पाथरडीह गांव में पाथरडीह सोलोआन कमेटी उपरपाड़ा के द्वारा 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिनाम संकीर्तन में गांव के हरिबोल टीम सहित बाहर से आए कुल छह कीर्तन मंडली के द्वारा हरिनाम किया गया. इस दौरान आसपास के सभी गांवो से श्रद्धालुओ ने हरिनाम संकीर्तन में शामिल होकर मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त कर हरिनाम का श्रवण किया. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patamda-and-bodam-ward-members-got-certificate-unopposed-in-the-block/">पटमदा

व बोड़ाम : प्रखंड में निर्विरोध वार्ड सदस्यों को मिला प्रमाणपत्र
इस दौरान जानकारी देते हुए पाथरडीह निवासी सेवानिवृत शिक्षक सुनील वरण महतो ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन सोलोआना कमेटी द्वारा किया गया है. ईश्वर की कृपा से मौसम ने भी काफी साथ दिया है. क्षेत्र के सभी गांव से श्रद्धालु संकीर्तन में शामिल होकर ईश्वर से प्रार्थना कर सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp