Patamda : बोड़ाम के कमलपुर थाना में होली और शब -ए-बारात पर सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि लोग होली पर ज्यादा हुड़दंग-बाजी, हो-हल्ला कर माहौल को बिगाड़े नहीं. शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को रंग लगाए. किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करें. आपसी भाईचारा के साथ रंगो के पावन त्यौहार होली और सब-ए-बारात पर्व को मनाए. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-forester-got-training-to-protect-forests-and-animals/">चाईबासा
: वन और जीव-जंतु की रक्षा के लिए वनपाल को मिला प्रशिक्षण मौके पर अंचलाधिकारी चंद्र शेखर तिवारी, थाना प्रभारी अशोक राम, अवर-निरीक्षक मनोज गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक नरेश कुमार, विरेंद्र कुमार,शांति समिति के रामकृष्ण महतो, श्वेत वाहन सिंह, कृष्णपद सिंह, सुधांशु महतो, खगेन महतो, जीतू लाल मुर्मू, अजय प्रमाणिक, अश्वनी दास,खगेंद्र नाथ सिंह, चंद्र शेखर टुडू ,काफी संख्या में ग्रामीण और शांति समिति के लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
पटमदा : कमलपुर थाना में होली और शब-ए-बारात पर शांति समिति की बैठक आयोजित

Leave a Comment