Patamda (Mithilesh Tiwari) : रोटरी क्लब दलमा के तत्वावधान में पृथ्वी को हरा भरा रखने और प्रदूषित पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में मां शारदे के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के आइपीडी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रीतम बनर्जी उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि दलमा रेंज के आरएफओ दिनेश चंद्र एवं अर्पणा चंदा और विशेष अतिथि अनुराग पात्रा रोटेरियन सचिव दलमा जमशेदपुर थे. इस दौरान फलदार और छायादार 50 पौधे लगाए गए.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के अधिकारी की कार खंभे से टकराई, कोई हताहत नहीं
पौधरोपण करने और उनके संरक्षण की ली शपथ
स्कूल के विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण करने का संकल्प कर उनके संरक्षण की शपथ ली. मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रीतम बनर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय पौधा लगाना है. दिनेश चंद्र एवं अर्पना चंद्र ने भी बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया. विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण जागरूकता पर विचार रखा.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विवि में नए सिलेबस को लेकर कुलपति ने एचओडी व डीन के साथ की बैठक
कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं
मानसून परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिए सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में किसान मोर्चा बीजेपी के प्रवक्ता विजय तिवारी, नीलकमल शेखर, नितिन चंद्र त्रिवेदी, कौशल किशोर, अर्जुन शर्मा, शिवम शर्मा आदि उपस्थित थे.