Search

पटमदा : शोभा सहाय ट्रस्ट के अध्यक्ष ने जन्मदिन पर अनाथ आश्रम में बच्चों के बीच बांटे उपहार

Patamda : शोभा सहाय ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष सुनील सहाय के जन्मदिन का कार्यक्रम सदस्यों ने सोमवार को अनाथ आश्रम मदर टेरेसा में बच्चों के साथ मनाया. इस दौरान अनाथ बच्चों के बीच चावल, दूध, फल, बिस्कुट, केक और ब्रेड समेत बहुत सारी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश और ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील सहाय ने किया. इससे पूर्व बच्चों के साथ केक काटकर सुनील सहाय ने अपना जन्मदिन मनाया. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-huge-jump-sensex-up-365-points-powergrid-top-gainer/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 365 अंकों की तेजी, पावरग्रिड टॉप गेनर
इस कार्य में शोभा सहाय ट्रस्ट की महासचिव खुशबू कुमारी, मधु पाल, अमृता कुमारी, नितेश सहाय, निसु कुमारी, काजल, प्रीति, रोशनी, संजू, मोनू, बिकेश व सोनम आदि का सराहनीय योगदान रहा. वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी खुशियों को अनाथ बच्चों के साथ बांटना समाज में काफी अच्छा संदेश देता है. यहां के अनाथ बच्चों के चेहरे पर झलकी खुशियों से मन प्रसन्न हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp