Search

पटमदा : सातनाला सड़क में रागमागोड़ा तीखी मोड़ बनी दुर्घटना जोन

Patamda :  जमशेदपुर से बोड़ाम प्रखंड को जाने वाली और बोंटा से माधवपुर तक जाने वाली सड़क का निर्माण तो करवा दिया गया है, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर ध्यान नहीं दिया गया. मालूम हो कि सड़क निर्माण करने वाले कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सूचना बोर्ड और दुर्घटना जोन में बेरियल नहीं लगाया गया है. बोंटा से माधवपुर के रास्ते बंगाल सीमा तक जाने वाली सड़क के निर्माण होने से बोड़ाम प्रखंड के अधिकांश गांव की जनता को जमशेदपुर जाने में काफी सुविधा हुई है. लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर सक्रियता नहीं देखी जा रही है. इस कारण सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सुविधा के साथ सड़क दुर्घटना में भी भारी इजाफा देखा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-geography-students-of-womens-college-did-an-educational-tour-of-darjeeling/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज के भूगोल की छात्राओं ने किया दार्जिलिंग का शैक्षणिक भ्रमण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/patamda-road-2-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" />

सुरक्षा की अनदेखी से सड़क दुर्घटना बढ़ी: अकील चंद्र

ग्रामीण होम्योपेथी चिकित्सक अकील चंद्र महतो ने बताया कि इस सड़क में कई स्थानों पर सुरक्षा की अनदेखी से सड़क दुर्घटना बढ़ गई है. रागमागोड़ा पुलिया के पास तीखी मोड़ पर किसी प्रकार का सड़क सुरक्षा सूचना बोर्ड और सड़क के मोड़ पर बेरियल नहीं होने के कारण कई कार और दो पहिया वाहन महीने भर के अंदर सामने खेत में घुस चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंहने कई पत्थर और लाल कपड़ा उस स्थान पर लगाया. लेकिन कुछ लोग प्रतिदिन उस कपड़े और बांस को हटा देते हैं. उन्हों ने डीसी से मांग की है कि ठेका कंपनी के मालिक को नोटिस करते हुए जल्द असुरक्षित स्थानों पर बेरियल गाड़ा जाए, ताकि वाहन चालक रात के अंधेरे में संभल सकें. इसे भी पढ़ें : बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-displaced-people-started-agitation-demand-to-be-included-in-panchayat/">बोकारो:

विस्थापितों ने शुरू किया आंदोलन, पंचायत में शामिल करने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp