साधु कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़ चार लाख की चोरी
अभी तक प्रखंड में मात्र आठ प्रतिशत रोपनी
पटमदा के किसान संजय महतो ने बताया किसानों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. कृषि कार्य के लिये पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान चिंतित थे. लेकिन शनिवार सुबह बारिश शुरू होने के बाद किसान हल बैल लेकर खेतो में काम करने पहुंच चुके हैं. पटमदा के कुछ स्थानों पर निचली भूमि पर धान रोपाई का कार्य शुरू हुआ है. कृषि पदाधिकारी मानसिंह मालगंडी ने बताया कि प्रखंड में अभी आठ प्रतिशत तक रोपाई वर्तमान में हुई है. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-ward-member-yogendra-mahto-took-the-sick-woman-to-the-hospital/">गालूडीह: वार्ड सदस्य योगेंद्र महतो ने बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल [wpse_comments_template]

Leave a Comment