Search

पटमदा :  कटीन लिंक रोड का मरम्मती कार्य शुरू

Patamda : पटमदा कटीन लिंक रोड़ की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी . सड़क की मरम्मती कार्यं का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से हुआ . सड़क के मरम्मती कार्य शुरू होने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली . इसे भी पढ़ेंचक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-organizing-fire-safety-camp-in-bharat-bhawan-courtyard-rescue-measures-explained/">चक्रधरपुर

: भारत भवन प्रांगण में अग्नि सुरक्षा शिविर का आयोजन, बताए गए बचाव के उपाय

निर्माण कार्य से लोगो में नाराजगी

लेकिन निर्माण कार्य से लोगो में नाराजगी देखी जा रही है .  सड़क निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है . सड़क पर  गड्ढे की भराई कार्य में ठीक तरह से मेटेरियल नही डालने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है . ग्रामीणों की मांग है कि सड़क के मरम्मती कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाये . ताकि करोड़ों की राशि का सदुपयोग हो सकें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp