बागान पार्क मामला : भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा- सरयू के सक्रिय होते ही दिनेश की क्यों बढ़ी बेचैनी?
लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील
कार्यक्रम का शुभारंभ पटमदा बीडीओ पियुषा सलीना डोना मिंज ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ ने बताया कि चेकनाका पर मास्क, सेनिटाइजर वितरण सह जागरूकता अभियान चलाया गया. यह कार्य समाजहित में लोगों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया गया. लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना का बूस्टर डोज जरूर लगाएं और कोरोना गाइड लाइन का पालन करें. जागरूकता कार्यक्रम में सीओ चन्द्र शेखर तिवारी, कमलपुर थाना प्रभारी विजय सिंह, स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कुमार तिवारी, निर्मल सिंह, अजय त्रिपाठी, अभिषेक उपाध्याय आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पटमदा:">https://lagatar.in/patmada-on-the-occasion-of-tusu-festival-rajkumar-singh-distributed-warm-clothes-to-sabar-children-in-pakotoda-bodam/">पटमदा:टुसू पर्व के अवसर पर बोड़ाम के पाकोटोड़ा में सबर बच्चों को राजकुमार सिंह ने बांटे गर्म कपड़े [wpse_comments_template]

Leave a Comment