Search

पटमदा : बेलटांड़ में भगवान बिरसा मुंडा की वर्षों पुरानी मूर्ति की स्थिति जर्जर

Patamda : पटमदा के बेलटांड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की वर्षों पुरानी मूर्ति अब जर्जर हो गई है. इसकी स्थापना के बाद से सिर्फ जयंती और पुण्यतिथि पर नेता और समाजसेवी माल्यार्पण करने के लिए याद करते हैं. लेकिन प्रतिमा स्थल की स्थिति जर्जर हो चुकी है. प्रतिमा स्थल की सुरक्षा के लिए बनी छत भी टूटकर गिर रही है. रंगाई-पुताई भी नहीं की गई है. अगर कुछ दिनों तक स्थिति एसे ही बनी रही तो छत गिर भी सकती है. प्रतिमा में बना धनुष भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सरकार को या जनप्रतिनिधियों को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है. वीरों का सम्मान करने की बात सभी करते हैं, लेकिन उनकी प्रतिमा स्थापित होने के बाद रख-रखाव करना सभी भूल जाते हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड

में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp