Search

पटमदा : प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क का हाल बेहाल, आवागमन में हो रही परेशानी

Patamda : पटमदा प्रखंड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क की बदहाली से ब्लॉक जाने वाले लोग काफी परेशान हैं. इस सड़क के बने सालों बीत जाने के बाद भी सड़क की बदहाल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ हैं. इस सड़क किनारे बिजली विभाग द्वारा केबल ​बिछाने के लिए गड्ढे खोद दिए गए है. यह गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इन गड्ढों को ठीक से नहीं भरे जाने की वजह से आए दिन यहॉं दुर्घटनाएं हो रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-public-resources-company-locked-4-students-of-nttf/">जमशेदपुर

: NTTF के 4 विद्यार्थियों को पब्लिसिस रिसोर्सेज कंपनी ने किया लॉक
बारिश होते ही सड़क किनारे की मिट्टी धंस जाती है. जिस कारण आए दिन ब्लॉक रोड से जाने के दौरान ट्रेक्टर और अन्य बड़ी गाड़िया फंस जाती है. इससे घंटो तक यातायात बाधित होता है. ग्रामीणों को इस समस्या के कारण काफी ​दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के ठेका कंपनियों पर बेहतर कार्य करने का दबाब बनाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके. बता दें कि बिजली विभाग द्वारा नया फीडर शुरू करने के लिए पटमदा स्थित विद्युत सब स्टेशन से केबल तार बाहर तक लाने के लिए यह गड्ढे खोदे गए हैं. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp