Patamda : मौसम विभाग द्वारा मंगलवार और बुधवार को हिट एलर्ट होने की जानकारी जारी की गई हैं. कई दिनों से धूप के प्रभाव से लोग दोपहर में बिना काम के घरों से बाहर निकलना भी बंद कर चुके हैं. गर्मी के कारण जहां लू लगने की संभावना बढ़ती दिख रही हैं, वहीं परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं और अभिभावक तपती धूप में झुलसने को बाध्य है. ऐसा ही कुछ मामला बनकुचिया मध्य विद्यालय से सामने आया है. विदित हो कि मंगलवार को सांतवीं कक्षा के छात्र देव महतो को स्कूल में टीफिन करने के दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण लू लग गई. जिसे स्कूल परिसर में ही तबीयत खराब होने के कारण शिक्षकों द्वारा जमीन पर सुला दिया गया. साथ ही उसके अभिभावक को फोन कर जानकारी दी गई. जिसके बाद छात्र के अभिभावक स्कूल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : जेडीयू में जाने से मेरे परिवार में कोई टूट नहीं होगी : अजीत सिंह
बच्चे को जमीन पर बोरी पर सुलाया गया : अभिभावक
वहीं, छात्र के अभिभावक तपन महतो ने पंचायत समिति प्रतिनिधि उत्तम महतो को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्कूल के एक कमरे में बच्चे को जमीन पर बोरी पर सुला दिया गया था. किसी प्रकार की देख-रेख भी नहीं की जा रही थी. मैंने एक अभिभावक के सहयोग से अपने बच्चे (देव) को घर लाकर स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से तत्काल इलाज करवाया. जिसके बाद देव की स्थिति में सुधार देखा गया. मालूम हो कि विद्यालय के शिक्षक नितिन कुमार ने बताया की करीब दस बजे टिफिन के दौरान अत्यधिक गर्मी होने के कारण अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने की सूचना उसके दोस्तों द्वारा मिली. बच्चे को उठाकर ऑफिस में लाकर सुला दिया गया. इसके बाद अभिभावक को सूचित किया गया.
इसे भी पढ़ें : बोले लोबिन- ‘हेमंत सरकार से उम्मीद नहीं, अभी नहीं बोलेंगे तो कब, दिक्कत है तो पार्टी से निकाल दें, देर करोगे तो पछताना पड़ेगा’
छुट्टी के समय हो जाती है तेज धूप : उत्तम महतो
शिक्षक ने बताया की बच्चे के चाचा ने उसका इलाज पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर करवाया. वहीं, उत्तम महतो ने बताया कि स्कूल का समय सुबह सात बजे से एक बजे तक होने के कारण छुट्टी के समय धूप काफी तेज हो जाती है. इससे दूर-दराज से साइकिल या पैदल आने वाले छात्र-छात्राओं को कड़ी धूप और प्यास का सामना कर घर जाना पड़ता हैं. इससे लू लगने की संभावना बढ़ जाती है. विभाग को धूप के तेज प्रभाव को देखते हुए समय परिवर्तन करने का निर्णय लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : हटाये गए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना