Search

पटमदा : युवक की हत्या की जांच के लिए परिजन ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur : पटमदा थाना अंतर्गत गिधी गांव निवासी कृष्णा पदोमुदी नामक युवक का शव पांच नवंबर को गांव के समीप तालाब के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया था. युवक के नाक और कान से खून बह रहा था. उसके शरीर में चोट के निशान भी थे. इस मामले को हत्या बताते हुए मंगलवार को पिता लखी पदोमुदी इंसाफ के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. परिजनों के साथ गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
परिजनों के अनुसार मृतक को घटना के दिन दोपहर 12 बजे गांव का ही युवक सुदीप कर्मकार अपने साथ बुलाकर ले गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. शाम को उसकी लाश मिली. स्थानीय पुलिस ने कहा कि तालाब में डूबने से मौत हुई है. स्थानीय पुलिस द्वारा इंसाफ नहीं मिलने से नाराज परिजन मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने बताया कि कृष्णा की मौत के पीछे गहरी साजिश है और उसकी हत्या की गई है. प्रतिनिधिमंडल में झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ती, राजेश सामंत, भूपति सरदार, होंदा दास, हरदेव सिंह, मृतक के पिता लखीकांत मुदी, माता बिजली मुदी, मधुसूदन सहिस, बलराम मूदी, तारा मुदि, जोसना मुदी आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp