Search

पटमदा : दांदुडीह में शिक्षा, स्वास्थ्य और जर्जर सड़क की है मुख्य समस्या

Patamda : बंगाल के सीमावर्ती में गांव दांदुडीह के ग्रामीण अब भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. जिला मुख्यालय से 40 किमी और पटमदा प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर स्थित दांदुडीह गांव बंगाल से महज दो से पांच किमी की दूरी पर बसा है. गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधा और उच्च शिक्षा के लिए बंगाल के अस्पताल और उच्च विद्यालय पर निर्भर हैं. यहां की मुख्य सड़कों की स्थिति भी जर्जर है. बिजली में पहले से कुछ सुधार हुआ है, लेकिन सिंचाई के लिए किसान अब भी परेशान हैं. गांव में एक मध्य विद्यालय भी है, जिसमें आठवीं तक की पढ़ाई होती है. एक किमी दूरी पर दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें छोटे बच्चे जाना नहीं चाहते हैं. इसे भी पढ़ें : यूक्रेन">https://lagatar.in/bihar-students-trapped-in-ukraine-pleaded-with-pm-modi-to-return-to-their-homeland/">यूक्रेन

में फंसे बिहार के छात्रों ने पीएम मोदी से लगायी वतन वापसी की गुहार

मुख्यालय से दूर होने के कारण गांव के विकास में होता है विलंब

गांव के प्रधान काशीनाथ महतो ने कहा कि मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण गांव के विकास में काफी विलंब होता है. इस गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बंगाल के बारी हाई स्कूल और चंदनपुर स्थित हाई स्कूल जाना पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी माचा में है, जो गांव से करीब 25 किमी दूर है. सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण वहां भी प्रसव पीड़ा के समय महिलाओं को ले जाने में काफी मुश्किल होती है. इस वजह से बंगाल ले जाना आसान होता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-four-six-young-criminals-and-one-vicious-are-not-involved-in-serial-crime-how-will-the-mystery-be-solved/">जमशेदपुर

: चार-छह युवा अपराधी और एक शातिर तो शामिल नहीं सीरियल क्राइम में, कैसे सुलझेगी गुत्थी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp