Search

पटमदा : प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क हुई धूलमय

Patamda : प्रखंड कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क धूल में तब्दील हो गई है. इस मामले पर झामुमो प्रखंड सचिव दिवाकर टुडू ने कहा कि सड़क की स्थिति तो पहले से ही जर्जर थी. लेकिन बिजली विभाग द्वारा मोटे केबल को लगाने के लिए सड़क किनारे किए गए गढ्ढों से निकलने वाली मिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया. जिस कारण गाड़ी चलने से मिट्टी अब धूल बन गई है. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा:">https://lagatar.in/jadugoda-in-support-of-the-nationwide-strike-of-march-28-29-the-trade-unions-of-ucil-will-register-a-protest-by-wearing-a-black-badge/">जादूगोड़ा:

28-29 मार्च की हड़ताल के समर्थन में यूसिल के श्रमिक संगठन, काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे

धूल से लोग हो गए है परेशान

मालूम हो कि बड़ी गाड़ियों के पार होने से उड़ने वाली धूल से लोग परेशान हो गए है. जो प्रखंड कार्यालय आने वालों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-garbage-piled-up-in-skg-colony-kandra-women-demonstrated/">आदित्यपुर

: एसकेजी कॉलोनी कांड्रा में लगा कचरे का अंबार, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp