: वेलफेयर बोर्ड ने किया कुमारधुबी कोलियरी में आरओ प्लांट का निरीक्षण
गंदगी के कारण लेक की गहराई कम हो रही है - बोड़ाम निवासी
गौरतलब हो कि डिमना लेक का जीर्णोधार नहीं होने के कारण लेक की गहराई कम हो गई है. इस कारण पानी समय से पहले ही समाप्त होता जा रहा है. बोड़ाम निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि इस लेक में पहले टाटा कंपनी द्वारा एक तरफ से पानी पाइप से लाकर भरा जाता था. हालांकि, लेक में गंदगी का अंबार होते-होते लेक की गहराई कम हो जाने से पानी का जमाव समय से पहले कम हो जाता है. इसे भी पढ़ें ; बीरभूम">https://lagatar.in/referring-to-the-birbhum-violence-roopa-ganguly-started-crying-in-rajya-sabha-told-first-broke-there-arms-and-legs-then-locked-her-in-the-room-and-burnt-her/">बीरभूमहिंसा का जिक्र कर राज्यसभा में रोने लगीं रूपा गांगुली, बताया, पहले हाथ पैर तोड़े, फिर कमरे में बंद कर जला दिया [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment