Search

पटमदा : गर्मी के दस्तक देने से पहले ही डिमना लेक के जलस्तर में आयी कमी

Patamda :  बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में बसा डिमना लेक का जलस्तर गर्मी के दस्तक देने से पहले ही काफी तेज रफ्तार से घटता जा रहा है. यदि पानी कि मात्रा इसी स्तर से लगातार घटती जाती है तो कुछ दिनों में एक बड़ी समस्या सामने आ जाएगी. एक तरफ सरकार जलाशयों को संरक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है तो दूसरी तरफ जिले के सबसे बड़े जलाश्य डिमना लेक पर जिला प्रशासन का कोई ध्यान ही नहीं है. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-welfare-board-inspected-ro-plant-at-kumardhubi-colliery/">निरसा

: वेलफेयर बोर्ड ने किया कुमारधुबी कोलियरी में आरओ प्लांट का निरीक्षण

गंदगी के कारण लेक की गहराई कम हो रही है - बोड़ाम निवासी

गौरतलब हो कि डिमना लेक का जीर्णोधार नहीं होने के कारण लेक की गहराई कम हो गई है. इस कारण पानी समय से पहले ही समाप्त होता जा रहा है. बोड़ाम निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि इस लेक में पहले टाटा कंपनी द्वारा एक तरफ से पानी पाइप से लाकर भरा जाता था. हालांकि, लेक में गंदगी का अंबार होते-होते लेक की गहराई कम हो जाने से पानी का जमाव समय से पहले कम हो जाता है. इसे भी पढ़ें ; बीरभूम">https://lagatar.in/referring-to-the-birbhum-violence-roopa-ganguly-started-crying-in-rajya-sabha-told-first-broke-there-arms-and-legs-then-locked-her-in-the-room-and-burnt-her/">बीरभूम

हिंसा का जिक्र कर राज्यसभा में रोने लगीं रूपा गांगुली, बताया, पहले हाथ पैर तोड़े, फिर कमरे में बंद कर जला दिया
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp