Search

पटमदा : बागुड़दा में तीन दिवसीय श्री श्री सप्तशति महाचंडी महायज्ञ संपन्न

Patamda : पटमदा प्रखंड के बागुड़दा दुर्गा मंदिर प्रांगण में बागुड़दा सार्वजनिक कमिटी द्वारा तीन दिवसीय श्री श्री सप्तशती महाचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया. चार अप्रैल को कलश यात्रा के बाद यज्ञ का शुभारंभ करते हुए गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई. इसे भी पढ़ें : अप्रैल">https://lagatar.in/40-lakh-marriages-from-april-to-july-business-of-5-lakh-crores-will-be-done-economy-will-improve/">अप्रैल

से जुलाई तक 40 लाख शादियां, 5 लाख करोड़ का होगा कारोबार, सुधरेगी अर्थव्यवस्था!

की गई सुख-शांति की कामना

यज्ञ में मुख्य पुरोहित के रूप में शास्त्री पंडित दीनदयाल मिश्रा, जगन्नाथ आचार्य, मुरली मिश्रा, आदित्य महापात्र, अमित मिश्रा, राहुल जोशी ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ को संपन्न किया. साथ ही ग्रामीण सहित देशवासियों, विश्वासियों के सुख-शांति की कामना की गई. यज्ञ के दौरान बागुड़दा के सभी ग्रामीणों सहित पंचायत वासियों ने सहयोग किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-science-district-topper-student-of-2020-got-incentive-check-after-one-year/">जमशेदपुर:

2020 की साइंस जिला टॉपर छात्रा को एक वर्ष बाद मिला प्रोत्साहन राशि का चेक
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp