Search

पटमदा : कमलपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल

Patmda : कमलपुर थाना क्षेत्र के बराभूम बंधवान सड़क पर गोराई लकड़ी टाल और लाइन होटल के बीच में रखे ईट के ढेर में एक बाइक जा टकराया इससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. दोनों घायल युवको को कमलपुर थाना प्रभारी विजय सिंह और ग्रामीणों के सहयोग से माचा सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया गया. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दोनो युवक होली के अवसर पर बंगाल के बंधवान से लौट रहें थे. दोनों घायल युवक सुरन कैवर्त और फोटू कैवर्त पटमदा थाना क्षेत्र के बिडरा गांव के निवासी है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-in-the-general-office-of-guava-mine-representatives-of-salesmen-and-trade-unions-played-holi/">किरीबुरु

: गुवा खदान के जेनरल ऑफिस में सेलकर्मियों व मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने खेली होली

कोई अप्रिय घटना नहीं घटी

दोनों घायल युवक गम्हरिया में रहकर काम करते थे. पटमदा और बोड़ाम में होली के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. सभी क्षेत्रों में लोगों ने भाईचारे के साथ रंगों के त्योहार होली को मनाया . कई गांवो में डीजे की धुन पर युवाओं की टोली होली का आनंद लेती दिखी. कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई . पटमदा, बोड़ाम और कमलपुर थाना का गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ सड़कों और चौक-चौराहों पर तैनात था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp