Search

पटमदा : कमलपुर थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह में दो अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त

Patamda :  कमलपुर थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह ग्राम के जंगल में दो जगह चल रहे अवैध शराब भट्ठी को कमलपुर पुलिस बल द्वारा सोमवार की सुबह छापामारी अभियान चलाकर नष्ट किया गया. इस छापामारी अभियान का नेतृत्व एसआई विक्रांत उपाध्याय ने दल-बल के साथ किया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-mirror-installed-in-dibor-meghatari-valley-accidents-will-come-down/">कोडरमा

: दिबोर मेघातरी घाटी में लगाया गया मिरर, दुर्घटनाओं में आयेगी कमी!
[caption id="attachment_301211" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/patamda-kamalpur-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> शराब भट्ठी को नष्ट करती पुलिस.[/caption]

चुनाव होने तक लगातार जारी रहेगा यह अभियान

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो शराब भट्ठियों को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया. साथ ही अन्य सामग्रियों जिसमें करीब 25 हजार रुपए के शराब निर्माण सामग्री शामिल हैं, उन्हें नष्ट किया गया. एसआई ने बताया कि ये अभियान चुनाव होने तक लगातार जारी रहेगा, ताकि चुनाव के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन कर किसी प्रकार की उदंडता न करें. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-woman-killed-and-thrown-in-water-was-missing-since-sunday-afternoon/">हजारीबाग

: महिला की हत्या कर पानी में फेंका, रविवार दोपहर से थी लापता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp