Search

पटमदा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सीएचसी माचा में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

Patamda (Mithilesh Tiwari): प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में पटमदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माचा में  गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सहित कई प्रकार की जांच महिला चिकित्सक द्वारा की गई. महिला चिकित्सक गर्भ में पल रहे बच्चे की वर्तमान स्थिति को जान कर जरूरी दवा और जानकारी दी. इसे भी पढ़ें: बिहारः">https://lagatar.in/bihar-youth-dies-in-police-custody-accused-of-killing-girlfriend/">बिहारः

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, गर्लफ्रेंड की हत्या का था आरोपी

गर्भवती महिलाओं को नाश्ता भी दिया गया

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार ने बताया कि उपस्थित गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा लागू की गई योजना के तहत नाश्ता भी उपलब्ध करवाया गया. इन महिलाओं से अगली तिथि पर भी पहुंचने की अपील की गई, ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति के अनुसार दवा एवं सलाह दी जा सके. इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-50-pregnant-women-examined-at-manushmudia-primary-health-center/">बहरागोड़ा

: मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp