Patamda (Mithilesh Tiwari) : पटमदा प्रखंड के
जाल्ला मोड़ से
षाड़ंगीडीह तक की जर्जर
सड़क के निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने
जाल्ला मोड़ पर प्रदर्शन
किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य
सुकेन कुमार के नेतृत्व में एक जन रैली निकालकर प्रशासन, सांसद और विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द
सड़क निर्माण करने की मांग
की. [caption id="attachment_401915" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Patamda-Road-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> प्रदर्शन करते ग्रामीण.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-administration-gave-tricycle-to-the-disabled-of-ghorabandha-naya-basti/">जमशेदपुर
: घोड़ाबांधा नया बस्ती के दिव्यांग को जिला प्रशासन ने दी ट्राई साइकिल इस सड़क से आधा दर्जन गांव के लोगों का आना जना होता है
प्रदर्शन के दौरान जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य
सुकेन कुमार ने बताया की लंबे समय से जर्जर
सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को यातायात में काफी मुश्किल हो रही
हैं. इस
सड़क से करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का आना जाना होता
है. जिससे ग्रामीणों को जर्जर
सड़क से चलने में काफी समस्या होती
हैं. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment