Search

पटमदा : गर्मी ने दी दस्तक तो शुरु हो गया कटीन में पेयजल संकट

Patamda : पटमदा के पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में दो राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाली सड़क बराभूम बंधवान में स्थित कटीन बाजार में पेयजल की घोर किल्लत है. बाजार पहाड़ी क्षेत्र में बसा हुआ है. यहां के लोग नीचे भाग में लगे चापाकल और कुआं से अपनी प्यास बुझाने को बाध्य हैं. क्षेत्र के अधिकांश चापाकल गर्मी की दस्तक देने के साथ ही सूखने लगे हैं. कुछ चापाकल तो पूरी तरह सूख जाते हैं. इससे यहां पर पेयजल की संकट शुरू हो जाती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mother-absconded-leaving-mentally-deranged-husband-and-three-minor-children-in-potka/">जमशेदपुर:

पोटका में मानसिक विक्षिप्त पति और तीन नाबालिग बच्चों को छोड़ मां हुई फरार

पानी ढोने वाले ठेला से पानी खरीदकर दुकानदारी करने को बाध्य

यहां के ग्रामीण सभी होटल और घरों में पानी ढोकर पहुंचाकर अपना गुजारा चलाते हैं. किष्टो प्रमाणिक ने कहा कि बाजार में साहेब बांध के आसपास के चापकल से पानी लाकर दुकानों में पानी उपलब्ध करवाया जाता है. दुकानदार मड़ीराम प्रमाणिक और अंबुज महतो बताते हैं कि राहगीरों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रतिदिन पानी ढोने वाले ठेला से पानी खरीदकर दुकानदारी करने को सभी बाध्य हैं. सामान्य बोरिंग करने से पानी नहीं मिल पाता है. डीप बोरिंग से हीं पेयजल समस्या दूर की जा सकती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp