Patamda : बोड़ाम प्रखंड के भुला के युवाओं ने डीसी सूरज कुमार से पंचायत के मनरेगा में कई योजनाओं में भारी गड़बड़ी होने की शिकायत की है. युवाओं ने कहा कि योजनाओं में मनरेगा पदाधिकारियों ने राशि गबन की है. मोहनपुर के ग्रामीण उदय महतो ने बताया कि कुछ योजनाओं में व्यवसायी वर्ग और स्थायी नौकरी करने वालों को भी भुगतान करने का मामला सामने आया है. इस मामले में बोड़ाम बीडीओ नजिया अफरोज से जांच की मांग की गई थी. बीडीओ ने मामले की जांच भी की थी. इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-down-240-points-nifty-slips-from-the-level-of-17-thousand-hcl-tech-top-gainer/">सेंसेक्स
में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर इस मामले से डीसी सूरज कुमार को भी अवगत करया गया है. उन्होंने जांच कराने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में बोड़ाम बीडीओ नजिया अफरोज ने बताया कि छह योजनाओं की जांच करने के बाद रोजगार सेवक, बीपीओ, जेई को शोकॉज किया गया है. सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार में व्यस्तता के कारण बाकी योजनाओं की जांच नहीं हो पाई है. [wpse_comments_template]
पटमदा : भुला पंचायत के युवाओं ने डीसी से मिलकर मनरेगा में लाखों के गबन की शिकायत की

Leave a Comment