Search

पटना : MDM में सांप, खाकर मध्य विद्यालय के 100 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

Patna :  राजधानी पटना से सटे मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां के मध्य विद्यालय में बच्चों को परोसे गये मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) में सांप पाये जाने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस जहरीले भोजन को खाने से करीब 100 बच्चे बीमार हो गये, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. क्या है मामला? बच्चों के अनुसार, जब स्कूल की रसोईया मिड-डे मील के लिए चावल पका रही थी, उसी दौरान चावल में एक सांप गिर गया. बच्चों का कहना है कि उन्होंने इस बात की जानकारी शिक्षकों को दी थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. आरोप है कि रसोइया ने सांप को चावल से निकालकर बोरे में फेंक दिया और उसी भोजन को बच्चों को परोस दिया. खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत खाना खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टी, सिर घूमने और चक्कर आने जैसे लक्षण दिखने लगे. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, परिजनों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामे की खबर पर प्रशासन हरकत में आया हंगामे की सूचना मिलते ही मोकामा प्रखंड पदाधिकारी सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और बीमार बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है. सवालों के घेरे में व्यवस्था इस घटना ने स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp