Patna : पटना के परसा बाजार थाना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. पांच साल का मासूम पिस्टल से खेलते-खेलते गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मासूम के जबड़े में गोली लगी, जिसके बाद आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया. बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला सकरैचा पंचायत स्थित पुनपुन बांध के पास शिवनगर मुहल्ले से जुड़ा है.
बताया जाता है कि घर में कई बच्चे आपस में खेल रहे थे. उसी दौरान घर में रखा पिस्तौल एक बच्चे के हाथ लग गया. पिस्तौल पहले से लोड था और खेल-खेल में उसका ट्रिगर दब गया. गोली निकलते ही पास में खेल रहे पृथ्वी कुमार के जबड़े में जा लगी.
बच्चे की चीख सुनकर बगल के कमरे में मौजूद मां आरती देवी रोते-बिलखते दौड़ीं. उनके पीछे-पीछे पिता और अन्य परिजन पहुंचे तो देखा कि मासूम खून से लथपथ पड़ा है.
घटना के बाद गांव और मोहल्ले के लोग जुट गए. चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लोगों के अनुसार घटनास्थल पर खून बिखरा पड़ा था, लेकिन परिवार के लोगों ने डर के मारे पुलिस कार्रवाई से बचने की नीयत से झाड़ू-पोंछा लगाकर खून के धब्बे मिटाने की कोशिश की. बावजूद इसके सूचना किसी तरह पुलिस तक पहुंच गई.
सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. मां आरती देवी ने पुलिस को बताया कि वह बगल के कमरे में थीं और बच्चों के बीच खेलते-खेलते अचानक गोली चल गई. उन्हें यह तक नहीं पता कि पिस्तौल कहां से आया और घर में कैसे पहुंचा.
घटना के बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया है. बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे के पिता और नानी इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए. वह बार-बार रो रही थी और बेहोश हुए जा रही थी.
बच्चे का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. परसा बाजार थाना पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार और परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी भी मौके पर पहुंची. पुलिस यह जानने में जुटी है कि अवैध हथियार घर में कैसे आया और आखिरकार मासूम के हाथों तक कैसे पहुंचा.
Leave a Comment