Search

पटना : फोरलेन पर भीषण दुर्घटना, मौके पर दो की मौत

Patna : जिले आज सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी है. यह हादसा फतुहा थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर स्थित फोरलेन में हुई है. जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गये है. हादसे की सूचना फोरलेन से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ऑटो में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-rashmi-desais-dream-of-becoming-a-winner-is-broken-there-will-be-a-war-between-5-contestants/">Bigg

Boss 15 :  रश्मि  देसाई का विनर बनने का सपना टूटा, 5 कंटेस्टेंट के बीच होगी जंग

पुलिस ने दोनों को फतुहा पीएचसी भेजा

पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी भेजा. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र से एक मृतक की पहचान दानापुर के नासरीगंज निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें - देर">https://lagatar.in/congress-legislature-party-meeting-held-late-night-congress-will-insist-on-meeting-the-chief-minister-to-make-a-common-minimum-program/">देर

रात हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री से मिल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने के लिए जोर डालेगी कांग्रेस

हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

बताया जाता है कि ऑटो सवार खुसरूपुर से पटना की ओर आ रहे थे, इसी दौरान नियाज़ीपुर के समीप फोरलेन पर एक बेलगाम अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें - प्रयागराज">https://lagatar.in/resolution-passed-in-prayagraj-dharma-sansad-declare-india-as-a-hindu-nation-end-minority-status-of-muslims/">प्रयागराज

धर्मसंसद में प्रस्ताव पारित, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाये, मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म हो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp