Patna: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना में कथा करने के लिए आ रहे हैं. जिसको लेकर बिहार में राजनीति गर्म है. तेजप्रताप यादव ने पटना में बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा था कि बिहार में हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिये आ रहे हैं तो उनका विरोध किया जायेगा. तेज प्रताप के इस बयान के बाद बीजेपी के नेता भी उनपर हमलावर है. इस बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी बाबा को लेकर बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उन्माद फैलाने का काम करते हैं.
वहीं जगदानंद सिंह के बयान पर बीजेपी नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम बाबा के साथ हैं और बाबा को समर्थन करने के लिये कई लोग उनके साथ आयेंगे.
इसे भी पढ़ें: किरीबुरु : वॉलीबॉल वारियर्स, मुखर्जी एकादश एवं मुखर्जी ब्रदर्स जीते