Search

17 को पटना आएंगे अल्लू अर्जुन, गांधी मैदान में होगा मेगा इवेंट

Patna: फिल्म पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन 17 नवंबर को पटना आएंगे. उनके आने की तारीख, जगह और समय भी तय हो गई है. पटना उनके फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं.  हालांकि अभी तक पुष्पा की श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना का पटना आना निश्चित नहीं हुआ है. बता दें कि गांधी मैंदान में एक मेगा इवेंट किया जाना है. यह इंवेंट शाम छह बजे से शुरू होगा. इस दौरान अल्लू अर्जुन दो घंटे के लिए अपने फैंस के बीच धमाल मचाएंगे. इस दौरान अर्जुन के साथ पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार भी रहेंगे. वहीं अल्लू अर्जुन के आने से पहले उनका खास  वैनिटी वैन भी पटना आएगा.

दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, चेन्नई, बेंग्लुरु में भी होगा प्रमोशन

बता दें कि पुष्पा 2 के मेकर्स ने पटना सहित छह शहरों में फिल्म के प्रमोशन की तैयारी की है. जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, चेन्नई, बेंग्लुरु शामिल है. पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इससे पहले सारी तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि पुष्पा 2 अब तक की सबसे ओपनिंग लेने वाली फिल्म हो सकती है. मेकर्स भी इसकी रिलीज को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं. बता दें कि इससे पहले साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा भी अपनी  फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए पटना आए थे. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/pappu-yadav-met-cm-hemant-soren-said-coalition-government-will-be-formed-again/">CM

हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले – फिर बनेगी गठबंधन की सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp