Patna: मोकामा गोलीकांड में सोनू सिंह के बाद पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह को बेऊर जेल भेज दिया. एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही थी. इस घटना में रौशन और सोनू सिंह की गिरफ्तारी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि अनंत सिंह फरार थे लेकिन पुलिस के दबिश के कारण बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिए. बता दें कि मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार को गोलीबारी की घटना हुई थी. अलग-अलग पक्षों की ओर से कई तरह के दावे किए गए. साथ ही इस मामले में सोनू मोनू की ओर से अनंत सिंह के खिलाफ गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है. आरोप में कहा गया कि अनंत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नौरंगा गांव में घुसकर सोनू मोनू के घर पर गोलीबारी की थी. इस गोलीबारी में अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली भी लगी. इसके बाद से ही मोकामा में तनावपूर्ण माहौल था. वहीं इस पर कार्रवाई हुई और अनंत सिंह को जेल भेज दिया गया. इस मामले में सोनू सिंह को भी जेल भेजा जा चुका है. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/vhps-conference-starts-today-in-maha-kumbh-discussion-will-be-held-on-wakf-sanatan-board-kashi-mathura-and-places-of-worship-act-1991/">महाकुंभ
में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पटना: मोकामा गोलीकांड में अनंत सिंह ने किया सरेंडर, जेल

Leave a Comment