Search

पटना : शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी

PATNA : बिहार में संपूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद शराब का कारोबारी काफी फल-फूल रहा है. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पटना में शराब बरामद करने पहुंची दीघा पुलिस पर शराब माफिया और उनके परिजनों ने हमला किया. यह घटना विकासनगर की है जहां पुलिस के साथ मारपीट की गई. जिसमें 1 क्विज मोबाइल के जवान समें 2 पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई.

पुलिस ने 20 बोतल शराब बरामद किया

घटना के बाद गिरफ्तार विकास कुमार को लोग पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा कर ले गये. वहीं पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए विकास कुमार और उसके सहयोगी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 20 बोतल शराब भी बरामद की है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी 

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विकास कुमार और उसके सहयोगी द्वारा शराब का बड़ा खेप मंगवाया गया है. और वो शराब का खेप विकास कुमार के ठिकानों मे रखा हुआ है. जिसको लेकर पुलिस उसके ठिकने पर पहुंच कर छापेमारी की. जिसमें 20 बोतल शराब बरामद किया गया. बता दें कि विकास कुमार मुख्य रुप से आरा जिला का रहने वाला है. और विकासनगर में किराये के घर में रहता है. पुलिस फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp