
पटना : 26 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, होली में खपाने की थी तैयारी

Patna : बिहार में करीब 9 साल से शराबबंदी है. इसके बाद कफ सिरप का नशा बढ़ गया है. साथ ही इसकी तस्करी भी बढ़ गयी है. पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से ड्रग विभाग ने करीब 26 लाख रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. इस कफ सिरप को होली में खपाने की तैयारी थी. एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से आयी थी और किसे डिलिवर की जानी थी.