Patna : बिहार में करीब 9 साल से शराबबंदी है. इसके बाद कफ सिरप का नशा बढ़ गया है. साथ ही इसकी तस्करी भी बढ़ गयी है. पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से ड्रग विभाग ने करीब 26 लाख रुपये का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. इस कफ सिरप को होली में खपाने की तैयारी थी. एक तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से आयी थी और किसे डिलिवर की जानी थी.
एक तस्कर गिरफ्तार, ट्रक चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार, ड्रग विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि होली में खपाने के लिए भारी मात्रा में कप सिरप लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा. उस ट्रक में 163 कार्टन में प्रतिबंधित कफ सिरप की 16,300 बोतलें बरामद की गयी. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सानीबार के रूप में हुई है.
कफ सिरप का नशा बढ़ा तो तस्करी भी बढ़ी
बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद कफ सिरप पीने वालों की संख्या बढ़ी है. इस वजह से इसकी तस्करी भी तेजी से बढ़ रही है. कफ सिरप का नशा ब्रेथ एनालाइजर से नहीं पकड़ा जा सकता, जिससे नशेड़ी पुलिस की गिरफ्त से बच जाते हैं.