Search

पानी-पानी हुआ पटना, ‘डूब गया सुशासन बाबू का विकास’, देखें तस्वीरें…

Patna : मॉनसून की पहली जोरदार बारिश ने राजधानी पटनावासियों को गर्मी से तो राहत दी, मगर साथ ही उनकी परेशानी भी बढ़ा दी. राजधानी पटना में बदरा ऐसी बरसी कि स्कूल तक में विरानी छा गई. जलजमाव की वजह से बहुत सारे बच्चे स्कूल ही नहीं गए. राजधानी के कई पॉश इलाके में घुटने से ऊपर तक पानी भर गया. दुकानों और मकानों में भी नाली का गंदा पानी घुस गया. पहली ही जोरदार बारिश में नगर निगम के दावों की पोल हर साल की भांति खुल गई. लोगों ने कहा कि सरकार और निगम हर साल कहती है कि अगली बार बारिश में जलजमाव नहीं होगा, मगर हर बार जलजमाव से परेशानी होती है. सुशासन बाबू नीतीश कुमार ऐसा विकास करते हैं कि हर बार डूब जाता है.

किस इलाके में क्या हुआ

राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके की सड़कें पानी में डूब गईं. कई घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया. स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को घुटने पर पानी में होकर जाना पड़ा. पटना के वीर चंद पटेल पथ पर जज आवास के पास जमीन धंस गई. इस वजह से जज को लेने पहुंची गाड़ी उसमें फंस गई. घंटों मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका. पटना के खेतान मार्केट के पास ऐसा जलजमाव हुआ कि सड़क तो डूब ही गई, दुकान और कई मकान में भी पानी घुस गया. पटना के कदम कुआं, कंकड़बाग, सिटी के कई इलाके में बारिश का पानी भर गया. इस वजह से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/5-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/4-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/3-41.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/1-53.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

वहीं जलजमाव पर पटना के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने सफाई दी है. उनका कहना है बहुत ज्यादा बारिश होने की वजह से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नगर निगम और बुडको की टीम लगातार पानी निकालने में जुटी है. अधिकतर इलाकों से पानी निकाल लिया गया है. कुछ निचले इलाके हैं, जहां से भी पानी निकालने का काम चल रहा है. जल्द ही वहां से भी पानी निकाल लिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : एशेज">https://lagatar.in/ashes-test-steve-smith-creates-record-leaves-behind-ricky-ponting-and-sachin-tendulkar/">एशेज

टेस्ट : स्टीव स्मिथ ने बनाया रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp