Patna: बिहार में बजट सत्र को लेकर सदन के अंदर व बाहर विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने AIMIM के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दिया. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश में रहे तो तबाही मचेगी. मुसलमानों के वोटिंग राइट को समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं. धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था. मुसलमान पाकिस्तान गए. बीजेपी जाग गई है. भेदभाव नहीं होने देंगे. वहीं बीजेपी विधायक के बयान की आरजेडी ने कड़ीं निंदा की है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिये.
बता दें कि AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं. 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है. वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.
इसे भी पढ़ें: बजट सत्र : राहुल-अडानी के मुद्दे पर आज भी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
Leave a Reply