Search

पटना : BJP का कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

Patna :  'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर आज भाजपा ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. 

 

कांग्रेस-भाजपा का आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुस गए और लाठियां बरसाईं. कार्यालय में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और ईंट-पत्थर भी चलाए. वहीं भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था, कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चलाए गए. 

 

 

नीतीश कुमार ये सब करवा रहे 

कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. आशुतोष ने कहा कि सरकार की संलिप्तता से ये सब हो रहा है. नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं, वह पूरी तरह गलत है. इसका करारा जवाब दिया जाएगा.

 

मां के अपमान का लेंगे बदला

वहीं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार का बेटा आपको इसका जवाब देगा. कहा कि आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.

 

 नितिन नबीन ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चलाए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते हैं. हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे. 

 

जनसभा के मंच से पीएम व उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी

दरअसल वोटर अधिकार यात्रा सीतामढ़ी से होते हुए दरभंगा पहुंची थी. यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान मंच से रफीक ने कथित तौर पर पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.  वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इसकी कड़ी निंदा की और इसे राजनीतिक नीचता की पराकाष्ठा बताया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp