Search

पटना : न्यूज पोर्टल के ऑफिस से ऑक्सीजन की कालाबाजारी, 60 सिलेंडर जब्त

Patna :   पटना  के एक न्यूज पोर्टल के ऑफिस से ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा एक गिरोह पुलिस की गिरफ्त में है. खबरों के अनुसार इस गिरोह ने न्यूज पोर्टल के ऑफिस में  सिलेंडर जमा किये थे, जिन्हें वे ओने-पाने दाम पर बेच रहे थे. सूत्रों के अनुसार पटना जिला प्रशासन को सिलेंडर की गैरकानूनी रूप से खरीद-बिक्री एवं जमाखोरी की सूचना मिली थी.

न्यूज पोर्टल का नाम केबीसी न्यूज बताया गया है

इस खबर के बाद प्रशासन की टीम ने एसके पुरी थाना क्षेत्र में न्यूज पोर्टल के कार्यालय में छापामारी की,  जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. न्यूज पोर्टल का कार्यालय आनंदपुरी इलाके में एक किराये के मकान में स्थित है. न्यूज पोर्टल का नाम के.बी.सी. न्यूज बताया गया है. यहां से  पुलिस ने 60 सिलेंडर जब्त किये हैं.

इस मौके पर ही मौजूद एक खरीदार ने जानकारी दी कि 5 लीटर का छोटा सिलेंडर 10,000 में बिक रहा है. पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स के अनुसार कल रात भर सिलेंडर आते-जाते रहे. पुलिस ने मौके से ही रितेश शर्मा नामक एक युवक को हिरासत में लिया है.  

न्यूज पोर्टल का मालिक कटिहार जिला निवासी ललित अग्रवाल बताया जा रहा है

 जानकारी के अनुसार रितेश न्यूज पोर्टल में रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत था और उसका मुख्य काम ग्राहकों का इंतजाम करना था. न्यूज पोर्टल का मालिक कटिहार जिला निवासी ललित अग्रवाल बताया जा रहा है, जिसने आठ महीने पहले ही पोर्टल को लॉन्च किया था.  बता दें कि ललित अग्रवाल वही शख्स है, जिसके कटिहार दफ्तर में भी तत्कालीन एसपी शिवदीप लांडे ने छापेमारी कर कई संदिग्ध सामान बरामद किये थे. इस मामले में आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईपीसी और एक्सप्लोसिव्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के  तहत केस दर्ज कर लिया गया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp