Patna : बिहार में आज 925 परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं संयुक्त परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा में चार लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र दोपहर 1 बजे के बाद लीक हो गया है. हंगामे की सूचना पर पटना जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान समेत कई पदाधिकारी परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं और अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल छात्रों का पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार pic.twitter.com/DPU5A5Naqk
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 13, 2024
पटना के बापू परीक्षा परिसर के बाहर 70वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा…. pic.twitter.com/Puv4zgEJin
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 13, 2024
प्रश्न पत्र लीक की खबरों को आयोग ने अफवाह बताया
आयोग ने बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक को अफवाह बताया है. आयोग का कहना है कि प्रश्न पत्र लोटरी सिस्टम से बंटवाया है. इसलिए पेपर लिक होने का सवाल ही नहीं है. किसी शरारती तत्व ने इस तरह की हरकत की है. आयोग इसकी जांच करेगा और उन पर सख्त कार्रवाई करेगा.
नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ बीपीएससी अभ्यर्थियों ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि बिहार में बीपीएससी की परीक्षा से पहले से ही बवाल हो रहा है. 6 दिसंबर को बिहार में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर उतर आये थे. अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था. साथ ही अभ्यर्थियों के साथ खड़े मशहूर कोचिंग संचालक और यूट्यूब क्रिएटर खान सर को भी हिरासत में लिया था. हालांकि देर रात पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.