Search

पटना : सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने सड़क जाम किया

Patna :  राजधानी पटना के  दीघा थाना क्षेत्र  के  रामजीचक इलाके में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया और परिजनों व स्थानीय लोगों ने दीघा मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया.

 

 

 

कैसे हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, बीती रात तेज रफ्तार पिकअप वैन और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई थी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिनमें 32 वर्षीय सूरज कुमार (निवासी रामजीचक, दीघा) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

 

आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

 

युवक की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रामजीचक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर सवाल उठाए.

 

पुलिस मौके पर पहुंची

 

सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जाम हटाने का प्रयास कर रही है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मृतक युवक की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी जारी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp