स्वामी का मोदी सरकार पर एक और हमला, जीडीपी में आ रहा उछाल, तो अगस्त में 15 लाख लोग कैसे हुए बेरोजगार?
वीणा देवी वैशाली सीट से लोकसभा सांसद हैं
बता दें कि वीणा देवी वैशाली सीट से लोकसभा सांसद हैं. बता दें कि बुधवार देर शाम को पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने वीणा देवी को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की. साथ ही अपने 3 सांसदों के साथ मनोयन संबंधी पत्र भी दिया. इस दौरान पशुपति कुमार पारस, सांसद प्रिंस राज और चंदन कुमार मौजूद रहें. वीणा देवी पार्टी की एकमात्र महिला सांसद हैं. जो उंची जाति से आती हैं. ऐसे में उनको संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर पशुपति कुमार पारस ने महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ अगड़ी जाति का कार्ड खेलने की कोशिश की है. इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihar-panchayat-elections-nomination-process-for-the-first-phase-will-start-from-11-am-today-voting-will-be-held-on-september-24/">बिहारपंचायत चुनाव : पहले चरण के लिए आज 11 बजे से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, 24 सितंबर को होगा मतदान
पशुपति पारस पार्टी को लगातार एकजुट करने की कोशिश में लगे है
बता दें कि चिराग पासवान के अलग होने के बाद पशुपति पारस पार्टी को लगातार एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए है. वहीं चिराग पासवान भी अपने पद को दोबारा हासिल करने के लिए बिहार में जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है. जहां जनता उन्हे आशीर्वाद देती दिख रही है. चिराग पासवान की जनआशीर्वाद यात्रा में काफी भीड़ देखी जा रही है. इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/syed-ali-shah-geelani-cremated-imran-khan-spews-venom-against-india/">जम्मू-कश्मीर: सैयद अली शाह गिलानी सुपुर्द ए खाक किये गये, इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगला [wpse_comments_template]
Leave a Comment