Search

पटना : मनेर में दो गुटों में भिड़ंत, चलीं गोलियां, दो घायल

  • इलाके में दहशत
Patna : राजधानी के मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर स्थित बिचली गली में रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर पथराव और फायरिंग की गई. इस झड़प में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पूर्व मुखिया राजेश रंजन और स्थानीय व्यक्ति हरेंद्र राय के गुटों के बीच भिड़ंत हुआ था. इसके बाद रविवार दोपहर को दोबारा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला हिंसा में बदल गया. इस दौरान गोलीबारी में सन्नी नामक युवक बुरी तरह घायल हो गया है, जबकि दूसरे पक्ष का युवक बउआ भी चोटिल हुआ है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है. घटनास्थल से दर्जनों खोखे बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और शांति बहाल करने की कोशिश में जुटी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तीन-तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है और थाने में पूछताछ की जा रही है.  हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp