Search

पटना : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 30-35 राउंड गोलीबारी, दहशत

Patna :  बिहार में आये दिन भूमि विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी होती रहती है. ताजा मामला राजधानी से सटे इलाके बख्तियारपुर से सामने आ रहा है. यहां पश्चिम टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने 30 से 35 राउंड गोलीबारी भी की है. इस मारपीट और गोलीबारी की घटना में कितने लोग घायल हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस गोलीबारी की घटना से इलाके में भय का माहौल कायम है. इस बीच कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना नजदीकी थाना की पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है और उनके पास हथियार कहां से आया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp