Patna : पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से क्लर्क का शव बरामद हुआ है. बड़ा बाबू मृत्युंजय कुमार की लाश कॉलेज के क्वाटर के पास आम के पेड़ से लटकती मिली है. घटना के बाद लाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वाइट और एफएसएल की टीम भी बुलाया गया है. बड़ा बाबू ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.