Search

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, बताया बैंक में कितने हैं रुपये

Patna : सीएम नीतीश कुमार ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. सीएम ने बताया कि उनके पास 29385 रुपये कैश और बेटे के पास 16949 रुपये कैश होने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अपनी बैंक में रखे पैसे की भी घोषणा की है. नीतीश कुमार मे बताया कि पटना के बोरिंग रोड पीएनबी में 21597 रुपये, एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में 3157 रुपये, एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 18000 रुपये हैं. साथ ही उन्होने अपनी घोषणापत्र में बताया कि उनके पास किसी तरह की कोई फिक्स डिपॉजिट नहीं है. नीतीश के बेटे निशांत की पटना के एसके पूरी एसबीआई बैंक में 99 लाख 6952 रुपये जमा है. जबकि पीपीएफ एसबीआई में 28 लाख 71 हजार 393 रुपये हैं. निशांत के नाम बॉन्ड में भी इन्वेस्टमेंट है. एनएसएस पोस्टल सेविंग, इंश्योरेंस पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट में निशांत के नाम पर 25 लाख 52 हजार रुपए हैं. इसे भी पढ़ें - नये">https://lagatar.in/in-the-new-year-some-relief-to-the-general-public-from-inflation-lpg-cylinder-became-cheaper-by-rs-102/">नये

साल में आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर 102 रुपये हुआ सस्ता

सीएम के पास 13 गाय हैं 

वहीं सीएम के पास कार की बात करे तो एक फोर्ड इकोस्पोर्ट 1.5d टाइटेनियम गाड़ी है. बेटे निशांत के पास फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुंडई ग्रैंड कार है. वहीं नीतीश के नाम एक धुर भी कृषि योग्य जमीन नहीं है. हालांकि उनके पास 13 गाय हैं. इसके अलावा सीएम के पास एक एयरकूलर, लैपटॉप और ट्रेड मिल मशीन है. सीएम के पास कुल कुल चल संपत्ति 16 लाख 51626 रुपये है. वहीं बेटे निशांत के पास कुल एक करोड़ 63 लाख 79422 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि सीएम के पास 58 लाख 85 हजार रुपये की  अचल संपत्ति है. वहीं  बेटे निशांत के पास एक करोड़ 98 लाख 69614 रुपये की अचल संपत्ति है. इसे भी पढ़ें - नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल

बिहार सरकार की वेबसाइट पर सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों को साल के अंत में अपने-अपने संपत्ति की घोषणा करने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार की वेबसाइट पर सार्वजनिक तौर सीएम नीतीश कुमार समेंत सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा डाला जाता है. इस बार भी 31 दिसंबर को सीएम समेत सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है. इसे भी पढ़ें - IPS">https://lagatar.in/ips-suman-gupta-and-t-kanda-sami-got-promotion-in-the-rank-of-adg/">IPS

सुमन गुप्ता और टी कांदा सामी को एडीजी रैंक में मिली प्रोन्नति [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp