Patna : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया है. चार दिनों तक चलने वाल महापर्व बिहार के लोगों के लिए काफी खास होता है. इस दौरान पटना के तमाम गंगा घाटों, पार्कों, घर के छतों पर श्रद्धालुओं ने ढ़लते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. सीएम ने भी अपने आवास पर परिवार संग सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. इसके बाद सीएम नीतीश पटना के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें – सीएम खट्टर ने की घोषणा, अगले साल छठ पूजा में हरियाणा में रहेगी सरकारी छुट्टी
सीएम के साथ मंत्री, विधायक और अधिकारी भी मौजूद थे
सीएम ने मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और अन्य नेताओं संग पटना के छठ घाटों का जायया लिया. इस दौरान मीडिया से कहा कि इस बार मन बहुत प्रसन्न है. इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने छठ व्रत किया है. कोरोना की वजह से पिछले साल घाटों में सन्नाटा था, लेकिन इस बार काफी संख्या में लोग घाट आये है. प्रशासन की ओर से व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है. हम बिहार के साथ पूरे देश के लोगों को छठ पर्व पर शुभकामनाएं देते हैं.
इसे भी पढ़ें –जल्द बंद होगा टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15!
पिछले दिनों कई बार सीएम ने घाटों का लिया था जायजा
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार कई दिनों से छठ घाटों का दौरा कर रहे थे और अधिकारियों को छठ में उचित व्यवस्था का निर्देश दिया था. उन्होंने पटना में गंगा घाटों का तीन बार जायजा लिया था. अपने आवास में अर्घ्य देने के बाद सीएम सीधे पटना के नासरीगंज घाट पहुंचे थे. जहां से उन्होंने दानापुर घाट से लेकर कंगन घाट तक गंगा नदी के किनारे भगवान भास्कर का ध्यान कर रहे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया.
इसे भी पढ़ें –उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व, पारण कर व्रतियों ने तोड़ा व्रत
परिवार के संग भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य
बता दें कि सीएम अपने सरकारी आवास 1 में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. . इस दौरान उनके परिवार के दूसरे लोग भी मौजूद रहे. सीएम आवास में छठ पूजा को लेकर विशेष इंतजाम किया गया था.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज