की न्यूज डायरी।8 अक्टूबर।शिक्षक नियुक्तिःCM की हरी झंडी।सरकार पर हमलावर हुए सुदेश।पांच अफीम तस्कर अरेस्ट।65th BPSC का निकला रिजल्ट।समेत कई खबरें और वीडियो
राजद के स्टार प्रचारक सूची से तेजप्रताप यादव हुए बाहर
बता दें कि बिहार में दो सीटों कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर सीट पर उपचुनाव होना है. जिसे लेकर गुरुवार को राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पहले नंबर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हैं. तो दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव, तीसरे नंबर पर अब्दुल बारी सिद्दिकी, चौथे नंबर पर जयप्रकाश नारायण यादव, पांचवें पर उदय नारायण चौधरी, छठे पर श्याम रजक, सातवें पर भोला यादव, आठवें पर वृषण पटेल, नवें पर ललित कुमार यादव और दसवें नंबर पर मनोज कुमार झा के नाम शामिल है, लेकिन इस लिस्ट में तेजप्रताप यादव का नाम नहीं रखा गया है. इसे भी पढ़ें -मां">https://lagatar.in/offer-sugar-to-please-mother-brahmacharini-all-wishes-will-be-fulfilled/">मांब्रह्मचारिणी को खुश करने के लिए चढ़ायें शक्कर, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण
राजद ने तेजप्रताप यादव से किया किनारा
इस लिस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि राजद भी अब तेजप्रताप यादव से किनारा चाह रही है. बता दें कि पिछले कुछ माह से तेजप्रताप यादव के बगावती तेवर दिखने को मिले है. वो एक के बाद एक बयान पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ दे रहे थे. हाल में आये उनके बयान में उन्होंने लालू यादव को बंधक बनाने की बात कह डाली थी. जिसका जवाब लालू यादव खुद सामने आकर दिये थे. इसे भी पढ़ें - CORONA">https://lagatar.in/167757-2corona-update-cases-100-up-24-hours-27-new-patients/">CORONAUPDATE: एक बार फिर राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 100 के पार, 24 घंटे में मिले 27 नए मरीज [wpse_comments_template]
Leave a Comment