Search

पटना : ED कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, साइन बोर्ड पर कालिख पोती, चलाये जूते-चप्पल

Patna : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. आज देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं और ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पटना में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और ईडी कार्यालय के बाहर लगे साइनबोर्ड पर जूता-चप्पल चलाने लगे और उसे काले रंग से भी पोत दिया.

इससे पहले  कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बिहार कांग्रेस कार्यालय के पास जुटे और वहां से पैदल मार्च शुरू किया. कार्यकर्ता इनकम टैक्स चौराहा, जेपी गोलंबर होते हुए ईडी कार्यालय पहुंचे. कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है. https://twitter.com/Pritisingh_INC/status/1912410814012879142

कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि बिहार में भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. बिहार कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की "तानाशाही प्रवृत्ति" के खिलाफ मार्च निकाला और ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का बार-बार दुरुपयोग कर रही है. यह सरकार विपक्ष को दबाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह ऐसे किसी भी दबाव में झुकने वाली नहीं है. पार्टी के नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि कांग्रेस न डरी है, न कभी डरेगी. हम हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे. https://twitter.com/INCIndia/status/1912414267120525335

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp