Search

पटना : बिहार में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 309 मरीज, जांच का दायरा बढ़ाया गया

Patna : बिहार में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बिहार में सबसे ज्यादा संक्रमण राजधानी पटना में देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 307 नये मरीज पाये गये है. वहीं सबसे ज्यादा नये संक्रमित मरीज पटना में मिले है. पढ़ें- देश">https://lagatar.in/monsoon-merciful-heavy-rain-landslides-thunderstorm-news-on-more-than-20-states-of-the-country-but-up-is-waiting-for-rain/">देश

के 20 से अधिक राज्यों पर मॉनसून मेहरबान, भारी बारिश, लैंडस्लाइड, वज्रपात की खबर, पर यूपी बारिश की बाट जोह रहा…
इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-man-returning-after-selling-gram-in-train-was-crushed-to-death-by-stone/">रांची

: ट्रेन में चना बेचकर लौट रहे व्यक्ति की पत्थर से कुचकर हत्या

पटना में 137 मरीज मिले है 

पटना में 1 दिन में 137 मरीज मिले है. बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जांच का दायरा बढ़ा रहे है. साथ ही बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके.प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1389 तक पहुंच गई है.आकंड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिहार में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. कोरोना के एक्टिव केसों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्‍त सावधानी बरतने और कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही योग्‍य लोगों को बूस्‍टर डोज देने को भी कहा गया है. इसे भी पढ़ें - 25">https://lagatar.in/naxalite-nandlal-manjhi-with-a-reward-of-25-lakhs-arrested-with-his-wife/">25

लाख का इनामी नक्सली नंदलाल मांझी पत्नी के साथ गिरफ्तार !

विशेष सतर्कता बरती जा रही है

राज्य में पटना के बाद भागलपुर में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है. 24 घंटे में भागलपुर में कोरोना संक्रमण के कुल 23 मामले सामने आये हैं.वहीं, सहरसा और सुपौल में कोविड-19 के 14-14 नए मामले सामने आये हैं.इन जिलों में सतर्कता बरती जा रही है. इसे भी पढ़ें - लीना">https://lagatar.in/director-leena-is-not-ready-to-accept-after-the-black-poster-controversy-the-actors-playing-the-role-of-shiv-parvati-were-shown-smoking-cigarettes-by-tweeting/">लीना

मणिमेकलई का नया ट्वीट, शिव-पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp